Mukesh Ambani

फोटो: India TV News

इस यूरोपीय कंपनी को खरीदकर सोलर पैनल बनाएंगे मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कम्पनी अपने स्वच्छ ऊर्जा बाजार के लिए नॉर्वेजियन सोलर मॉड्यूल निर्माता आरईसी ग्रुप को चाइना नेशनल केमिकल कॉर्प (केमचाइना) से 1-1.2 अरब में खरीदने जा रही है। ऑयल टू टेलीकॉम ग्रुप ने स्वच्छ ऊर्जा में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। जिसके तहत यह निवेश किया जा रहा है। कंपनी को खरीदने के लिए $500 और $600 मिलियन के बीच वित्तपोषण के लिए ग्लोबल बैंकों के साथ चर्चा चल रही है। 

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mukesh Ambani, energy project, Solar Pannels

Courtesy: Jansatta News

Sustainable Home

फोटो: The Better India

गुजरात के शिक्षक दम्पति को नहीं देना पड़ता बिजली और पानी का बिल 

गुजरात के शिक्षक दम्पति जो घर पर ही सारी सुख सुविधाओं को प्रकृति से लैस कर सस्टेनेबल तरीके से चला रहे हैं। इन्होंने अपने घर में सोलर पैनल, सोलर हीटर के साथ-साथ, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर बिजली से लेकर पानी के बिल तक से छुटकारा पा लिया हैं। इनके छत पर 3 किलो वाट का ‘ग्रिड इंटीग्रेटेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम’ लगा है, जिससे ये घर के उपयोग के बाद बची हुई बिजली को सरकार को भी बेच रहे हैं।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: Solar Pannels, Gujarat couple, sustainable lifestyle, rainwater harvesting