Sputnik Vaccine

फ़ोटो: News 18

DCGI ने दी भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी

भारत के DCGI ने (Drugs Controller General of India) ने फरवरी 6 को एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह देश में मंजूर की गई 9वीं कोरोना वैक्सीन है। इससे पैनडमिक के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कोविड से बचाव के लिए इसकी एक डोज ही कारगर होगी। जबकि अन्‍य वैक्‍सीन के दो डोज इस समय भारत में… read-more

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 02:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Sputnik, emergency use, permission, DCGI

Courtesy: India TV

sputnik vaccine

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

दिल्ली में ‘स्पूतनिक’ का टीकाकरण जून 15 से होगा शुरू

दिल्ली के मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल, अपोलो अस्पताल में जून 15 को स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की की तैयारी हो चुकी है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा अब रूसी टीका स्पूतनिक भी अस्पतालों और लोगों को दिया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस टीके के लिए भी को-विन वेबसाइट, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के जरिए रजिस्टर किया जाएगा। इसके अलावा स्पूतनिक अगले हफ्ते से इंद्रप्रस्थ के अपोलो अस्पताल में उपलब्ध होगी।

मंगल, 15 जून 2021 - 09:35 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, Sputnik, Vaccination, Delhi

Courtesy: News 18