
फ़ोटो: News 18
DCGI ने दी भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी
भारत के DCGI ने (Drugs Controller General of India) ने फरवरी 6 को एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह देश में मंजूर की गई 9वीं कोरोना वैक्सीन है। इससे पैनडमिक के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कोविड से बचाव के लिए इसकी एक डोज ही कारगर होगी। जबकि अन्य वैक्सीन के दो डोज इस समय भारत में लगाए जा रहे हैं।