Indigo airlines

फ़ोटो: Free press journal

दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना करने पर इंडिगो पर लगा 5 लाख का जुर्माना

मई 7 को इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी ने रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था,जिस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री ने संज्ञान लिया था। अब इस मामले में इंडिगो एयरलाइंस को दोषी पाते हुए नागर विमानन महानिदेशलय ने 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने कहा है कि इंडिगो स्टाफ दिव्यांग बच्चे को संभाल नहीं पाया और उसने बच्चे को फ्लाइट पर चढ़ने से रोककर स्थिति को और संवेदनशील और कठिन बना दिया।

शनि, 28 मई 2022 - 05:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: IndiGo, Disabled, DGCA

Courtesy: NDTV

American Soldiers

फोटोः सैन्य समीक्षा

अमेरिकी सैनिकों ने सारे उपकरणों को किया डिसेबल: अफगानिस्तान

अमेरिकी सैनिकों ने समय सीमा खत्म होने से पहले ही अगस्त 30 को अफगानिस्तान छोड़ दिया, पर उन्होंने जाने से पहले सारे विमान, हाईटेक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को डिसेबल कर दिया है। अमेरिकी जनरल केनेथ मैकेंजी ने जानकारी देते हुए कहा कि हामिद करजई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों ने 73 विमानों को  डिमिलिट्राइज्ड कर दिया और  27 'हमवीज' वाहन को भी डिसेबल कर दिया है, जिससे उसे अब कोई इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। 

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, America, soldiers, Disabled

Indian disabled restaurant

फोटो: BBC

पुणे: एक विशेष रेस्‍तरां जिसे सँभालते हैं दिव्‍यांग

पुणे की डॉ. सोनम कापसे ने दिव्‍यांग कर्मचारियों का एक विशेष रेस्‍तरां खोला है जिसके सभी कर्मचारी दिव्‍यांग हैं। इस रेस्तरां में 22 कर्मचारी हैं जिनमें से 20 लोगों को वह खुद ही प्रशिक्षित कर चुकी है। महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों से सुनने और बात करने में असमर्थ लोग टेरासिन रेस्‍तरां में सेवा प्रदान कर रहे हैं। ये कर्मचारी रेस्‍तरां में आने वाले ग्राहकों का स्‍वागत मेनू कार्ड देकर करते हैं, जिसपर एक विशेष चिह्न होता है। डॉ. सोनम कहती है की ऐसे… read-more

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 09:02 PM / by Shruti

Tags: Pune, Maharastra, Disabled, Physically disabled employee, Indian restaurant

Courtesy: BUSINESS STANDARD