Facebook ban

फोटो: The Financial Express

Russia Ukraine War: रूस ने लगाया फेसबुक पर बैन

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूसी सरकार की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने प्रतिबंध के कारण के रूप में फेसबुक के रूसी राज्य मीडिया समूहों के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया बताया है। रूस में लगे इस बैन पर फेसबुक वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने कहा कि कंपनी अपनी सेवाओं को बहाल करने के लिए वह सब कुछ करना जारी रखेगी, जो वह कर सकती है।

शनि, 05 मार्च 2022 - 01:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Russia-Ukrain conflict, facebook ban, Discrimination, against propoganda

Courtesy: Oneindia Hindi