PM Modi

फोटो: Aajtak

पीएम मोदी का बिहार-झारखंड को देंगे 16000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जुलाई 12 को देवघर और पटना का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान पीएम देवघर में 16,000 करोड़ रुपए से अधिक की अलग अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। पीएम बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने पर… read-more

शनि, 09 जुलाई 2022 - 12:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Prime Minister, address, Ceremony, celebrations, Bihar

Courtesy: Latestly News

PM modi

फोटो: TOI

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कहा कि- हमारे यहां मुक्ति का एक मात्र मार्ग विद्या को ही माना गया है

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहे। पीएम यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम मोदी ने पहले एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन किया। फिर अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे उपनिषदों में कहा गया है कि विद्या ही अमरत्व व अमृत तक ले जाती है। हमारे यहां मुक्ति का एक मात्र मार्ग विद्या को ही माना गया है।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 08:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM Modi, Varanasi, Programme, Ceremony

Courtesy: Jagran

kerala CM oath ceremony

फोटो: New Indian Express

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजायन मई 20 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन जल्द मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उन्हें मई 20 को सेंट्रल स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अभी मंत्रिमंडल के सदस्यों का फैसला नहीं हुआ है। विजयन ने बताया कि " बात जारी है क्योंकी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रन्ट की बैठक अगले हफ्ते होनी है, जिसके बाद इसपर फैसला होगा "। शपथ ग्रहण समारोह में 750 लोग शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंभी विजयन समेत 21 मंत्री शपथ ले सकते हैं… read-more

गुरु, 13 मई 2021 - 07:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Oath, CM Pinarayi Vijayan, Kerala, Ceremony

Courtesy: punjab Kesari

ppe-kit-shadi-ratlam-min

फोटो: MP Samachar

मध्यप्रदेश: कोरोना काल में रतलाम में हुई अनोखी शादी

मध्यप्रदेश के रतलाम से एक अनोखी शादी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शादी से पहले दूल्हे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों ने PPE किट पहनकर सात फेरे लिए और शादी की सभी रस्मे अदा की। शादी में मौजूद अन्य दो तीन लोगों ने भी पीपीई किट पहन रखी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। यहां हर दिन 11-12 हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 06:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, ratlam, bridegroom, PPE Kits, Wedding, Ceremony

Courtesy: Amarujala News