Indian airforce

फ़ोटो: Eastmojo

ऑस्ट्रेलिया: पिच ब्लैक नामक सैन्य अभ्यास में भारत ने भेजे अपने लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले पिच ब्लैक नामक सैन्य अभ्यास में अपने लड़ाकू विमान भेजे है। रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना इस "एक्सरसाइज पिच ब्लैक 2022" को आयोजित कर रही है, जिसमें इस बार 17 देश अपनी हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमताओं को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बता दें कि यह सैन्य अभ्यास अगस्त 19 से सितंबर 8 तक आयोजित किया जा रहा है।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 01:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: indian airforce, Australia, airforce operation, Woman Fighter Pilot

Courtesy: Live hindustan

Mawya Sudan

फोटो: SheThePeople

मावया सूदन बनी जम्मू-कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाली मावया सूदन जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बन गयी हैं। मावया सूदन को हैदराबाद सस्थित एयरफोर्स अकेडमी के संयुक्त स्नातक परेड समारोह में भारतीय एयर फोर्स में 12वीं महिला फाइटर पायलट के रूप में शामिल किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एयर फोर्स चीफ एरकेएस भदौरिया शामिल थे। मावया की इस सफलता पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने बधाई दी और उन्हें बाकी लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

सोम, 21 जून 2021 - 06:06 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Woman Fighter Pilot, Fighter Plane, mawya sudan, Jammu and Kashmir

Courtesy: Aajtak