Subramanian swamy

फ़ोटो: Business today

SC:स्वामी ने दायर की याचिका, संविधान प्रस्तावना से 'सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म" शब्द हटाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि भारत के संविधान की प्रस्तावना से "सेक्युलरिज्म" और "सोशलिज्म" शब्द को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि ये शब्द संशोधन के जरिए जोड़े गए थे। वहीं, कोर्ट की ओर से भी जानकारी दी गई है कि इस मामले में सितंबर 23 के दिन सुनवाई की जायेगी।

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 06:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Subramanian Swamy, Supreme Court, Constitution, secularism, socialism

Courtesy: News18hindi

Emmanuel macron

फ़ोटो: Getty Images

फ्रांस में इस्लामिक कट्टरपंथ को खत्म करने के लिए बिल पास, मस्जिदों और मदरसों पर रहेगी निगरानी

फ्रांस के निचले सदन में इस्लामिक कट्टरपंथ को कसने के लिए बिल पेश किया गया। इसमें देश की मस्जिदों व मदरसों की निगरानी, बहुविवाह व बलपूर्वक विवाह पर सख्त कार्रवाई जैसे प्रावधान हैं। इन प्रावधानों का उद्देश्य कट्टरपंथ को पूरे फ्रांस से मिटाना है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने कहा है कि फ्रांस के मूल्यों की रक्षा के लिए कठोर उपाय किए जाएंगे। इन मूल्यों में लैंगिक समानता, धर्म निरपेक्षता शामिल हैं। कुछ समुदायों में बढ़ते कट्टरपंथ को भी रोका जाएगा… read-more

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 10:17 AM / by Pranjal Pandey

Tags: France, Emmanuel Macron, sectarian, secularism

Courtesy: Jagran

Hamid ansari

फ़ोटो: Getty Images

यूपी में धर्म के आधार पर लोगों को भेजा जा रहा जेल, डरा हुआ है मुसलमान: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बार फिर मुसलमानों के डरे होने की बात कही है और यूपी में धर्म के आधार पर लोगों को जेल भेजने का आरोप भी लगाया है। अपनी नई किताब में सेक्यूरलिज़्म खत्म होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, "पब्लिक लीनचिंग पर लोग चुप क्यों है। मैं जो भी देख रहा हूँ मीडिया में ही देख रहा हूँ।" वहीं, अंसारी ने ट्रिपल तलाक को लागू करने व उसके उपयोग के तरीके को भी गलत करार दिया है।

रवि, 31 जनवरी 2021 - 12:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Hameed ansari, MUSLIM, uttarpradesh, BJP, secularism

Courtesy: Live hindustan