corona virus

फोटो: BBC

एचआईवी संक्रमित महिला के शरीर में कोरोना वायरस ने 32 बार बदला अपना रूप

दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी संक्रमित महिला के शरीर में कोरोना वायरस ने 32 बार अपना रूप(म्यूटेशन) बदला और 216 दिन तक शरीर में रहा। इस बात का खुलासा मेडआरएक्स-4 जर्नल में पब्लिश एक रिपोर्ट में हुआ है। डरबन के क्वाजूलू-नेटल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार एचआईवी से जूझ रहे मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए इनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा और वायरस का असर लंबे समय तक रहता है।

मंगल, 08 जून 2021 - 09:50 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Human Immunodeficiency Virus, Coronavirus, The Mutants, South Africa

Courtesy: Bhaskar