Ev6

फ़ोटो: Northeast Now

Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में किया लांच, 528 किमी की रेंज

Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट-GT और GT-लाइन में पेश किया गया है। वहीं, बैटरी रेंज के मामले में इसमें 528kms का जबरदस्त रेंज मिलता है। Kia EV6 की केवल 100 यूनिट्स को भारत में लाया जा रहा है, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इसकी सारी 100 यूनिट्स बिक चुकी हैं। Kia EV6 को 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, इसके ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 64.95 लाख रुपये हैं।

गुरु, 02 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, electric, EV6, Car

Courtesy: Navbharat Times

Kia

फ़ोटो: Carwale

किया ईवी6 को सेफ्टी रेटिंग में मिले 5 स्टार, कार की बुकिंग मई 26 से शुरू

किया इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किया ईवी6 को जून 2 को लॉन्च करने वाली है। नयी कार लॉन्च से पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90% और चाइल्ड सेफ्टी में 86% स्कोर हासिल किये हैं। भारत में इस कार की बुकिंग मई 26, 2022 से शुरू हो चुकी है।

गुरु, 26 मई 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, electric, EV6, NCAP

Courtesy: Bhaskar

Kia India

फ़ोटो: Autocar India

किआ इंडिया अपनी EV6 को भारत में जल्द करेगी लॉन्च, मई 26 को शुरू होगी बुकिंग

किआ इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कोरियाई कार निर्माता कंपनी EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 26 मई से बुकिंग शुरू करेगी। इसकी कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी। Kia EV6 का भारत में असेम्बल करेगी, लेकिन बाद में कंपनी भारत में कार का उत्पादन कर सकती है। किआ ने EV6 में बड़ा 77.4kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 528 किलोमीटर तक की यात्रा करने में सक्षम है।

रवि, 22 मई 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, EV6, electric, range

Courtesy: News18

Kia EV

फ़ोटो: Motor Octane

Kia EV6 का टीजर कंपनी ने किया जारी, दमदार रेंज से लैस

Kia ने हाल में EV6 नाम, भारत के लिए ट्रेडमार्क कराया है जिससे साफ होता है कि Kia Electric वाहन मार्केट में जल्द एंट्री करने वाली है। कंपनी मई 26 को भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी जिसके कुछ समय बाद इसे देश में लॉन्च किया जाना तय है। फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बता दें कि कार की रेंज 528 KM तक है 

गुरु, 05 मई 2022 - 02:38 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, EV6, Electric Car, electric, range

Courtesy: Zee News