Sustainable Home

फोटो: The Better India

गुजरात के शिक्षक दम्पति को नहीं देना पड़ता बिजली और पानी का बिल 

गुजरात के शिक्षक दम्पति जो घर पर ही सारी सुख सुविधाओं को प्रकृति से लैस कर सस्टेनेबल तरीके से चला रहे हैं। इन्होंने अपने घर में सोलर पैनल, सोलर हीटर के साथ-साथ, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर बिजली से लेकर पानी के बिल तक से छुटकारा पा लिया हैं। इनके छत पर 3 किलो वाट का ‘ग्रिड इंटीग्रेटेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम’ लगा है, जिससे ये घर के उपयोग के बाद बची हुई बिजली को सरकार को भी बेच रहे हैं।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: Solar Pannels, Gujarat couple, sustainable lifestyle, rainwater harvesting