Vanita Gupta

फोटो: The Hindu

भारतीय मूल की वनिता गुप्ता बनीं अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल

भारतीय मूल की वनिता गुप्ता अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नियुक्त हुई है। इस पद पर पहुंच कर वनिता ने पहली अश्वेत महिला का इतिहास रच दिया है। अमेरिकी संसद ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद पर उनके नाम की पुष्टि कर दी है। सीनेट में 49 के मुकाबले 51 मत पाकर वनिता गुप्ता अब अमेरिका के न्याय मंत्रालय में तीसरी रैंकिंग का सर्वोच्च पद पाने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 08:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Indian-origin, Vanita Gupta, Associate Attorney General, United States Of America, first black woman

Courtesy: Amar Ujala