Corona Virous

फोटो: India TV News

तमिलनाडु में एक ही स्कूल के 31 छात्रों और 10 अभिभावकों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु में जुलाई 8 को एक ही स्कूल के कम से कम 31 छात्रों और 10 अभिभावकों ने थेनी जिले के एंडीपट्टी में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने मंगलवार को कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क अनिवार्य कर दिया… read-more

शनि, 09 जुलाई 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: students, covid positive, School, Tamil Nadu, parents

Courtesy: Lokmat News

Supreme  Court

फ़ोटो: NDTV

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में अनाथ बच्चों की कस्टडी को नाना-नानी की जगह दादा-दादी को दिया

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चे के पालन पोषण की जिम्मेदारी नाना-नानी के बजाए दादा-दादी को देने का फैसला दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि भारतीय समाज में दादा-दादी अपने पोते-पोतियों की देखभाल बेहतर करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 6 साल के बच्चे पर ननिहाल पक्ष से ज्यादा अधिकार दादा-दादी का है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बच्चे के गार्डियन बनने के लिए दाखिल एक याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है।

गुरु, 09 जून 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Supreme Court, parents, Grand Parants, Gaurdian

Courtesy: Hindustan

bhuvan bam

फोटो: MUMBAI LIVE

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन

देश के मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से जून 12 को निधन हो गया। वे दोनों संक्रमित होने के बाद काफी अस्वस्थ चल रहे थे। इसकी जानकारी खुद भुवन बाम ने इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने अपने पैरेंट्स के साथ वाली कई तस्वीर भी अपलोड की है। भुवन बाम ने पोस्ट में लिखा, “कोविड से मेरी दोनों लाइफलाइन चली गई है। आई और बाबा के बिना कुछ पहले जैसा नहीं होगा।”

रवि, 13 जून 2021 - 10:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bhuvan Bam, parents, Demise, Youtuber

Courtesy: ABP NEWS