Vijay Mallya

फोटो: Financial Express

विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट ने किया दिवालिया घोषित, अब भारतीय बैंक जब्त कर सकेंगे संपत्ति

लंदन हाईकोर्ट ने जुलाई 26 को भगोड़े भारतीय कारोबारी को दिवालिया घोषित कर दिया है। अब विजय माल्या के सभी बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया जाएगा और अब विजय माल्या कोई कंपनी भी गठित नहीं कर सकते। इसके बाद विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हालांकि अब विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की संभावनाएं कम हैं। विजय माल्या के दिवालिया घोषित होने के बाद अब भारतीय बैंक विदेशों में उसकी संपत्ति जब्त कर पाएंगे। 

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 04:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Vijay Mallya, Bankrupt, UK Court, business