Handloom

फोटो: News18

भारत मना रहा है सातवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में अगस्त सात को मद्रास विश्वविद्यालय में पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया गया था । इसके बाद से प्रतिवर्ष अगस्त सात को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में हथकरघा के योगदान को बढ़ाना तथा रोजगार सृजन करना है। राष्‍ट्रीय स्‍तर के "माई हैंडलूम माई प्राइड एक्सपो" का आयोजन अगस्त एक से अगस्त 15 तक दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में किया जा रहा है। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 02:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, handloom PRODUCTS, MADRAS UNIVERCITY

Courtesy: NBT News