Windows

फोटो: TOI

माइक्रोसॉफ्ट 2024 में विंडोज 12 कर सकता है जारी, विंडो 11 वर्जन का कार्य पूरा

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट 2024 में विंडोज 12 जारी कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए तीन साल के रिलीज चक्र में वापस जा रहा है, जिसका मतलब है कि विंडोज का अगला प्रमुख संस्करण अब 2024 में है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को कैसे विकसित करता है, यह एक और बड़ा बदलाव है।  कंपनी ने कथित तौर पर विंडोज 11 के 2023 वर्जन का काम पूरा कर लिया है, जिसका कोडनेम 'सन वैली 3' है।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 04:22 PM / by Pranjal Pandey

Tags: tech, Microsoft, Windows 12, Sun Valley

Courtesy: Amar ujala

Telegram

फ़ोटो: Telegram

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस को किया शुरू, 4जीबी तक कर सकेंगे फाइल अपलोड

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। इस पेड सर्विस के तहत यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे। इसके लिए 390 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे। इस नई प्रीमियम सर्विस के एक्सक्लूसिव फीचर्स में 4जीबी फाइल अपलोड, फास्ट डाउनलोड स्पीड, एक्सक्लूसिव स्टीकर्स और रिएक्शन्स और बेहतर चैट मैनेजमेंट आदि होंगे। प्रीमियम सर्विस के सब्सक्राइबर्स 1000 चैनलर्स तक फॉलोअप कर सकेंगे। इसके अलावा वो 20 चैट फोल्डर्स भी बना सकते हैं।

सोम, 20 जून 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Telegram, tech, App, Premium, Global

Courtesy: Amar ujala