Karan johar

फ़ोटो: Hindustan Times

जुग-जुग जियो फ़िल्म को लेकर करण जौहर के खिलाफ कॉमर्शियल केस, कहानी चोरी का आरोप

कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन मामले में विशाल सिंह ने करण जौहर उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन और वायकॉम 18 के खिलाफ कॉमर्शियल केस किया है। रांची अदालत ने केस को स्वीकार करते हुए सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि करण जौहर की आनेवाली अगली फिल्म 'जुग-जुग जियो' की कहानी मेरी 'बन्नी रानी' की कहानी से चोरी की गया है। 

बुध, 15 जून 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: karan Johar, Dharma Production, Copyright violation, Vishal Singh

Courtesy: Hindustan

Film Jhund

फोटो: Raj Express

खारिज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' के खिलाफ दायर याचिका

साउथ फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने दो साल पहले अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'झुंड' पर कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया था। तेलंगाना के रंगा रेड्डी कोर्ट ने फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार की इस याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही उनपर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खबरों के मुताबिक जुर्माने की यह राशि पीएम केयर फंड में जमा की जाएगी। बता दे, फिल्म 'झुंड' मार्च 4 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

शनि, 05 मार्च 2022 - 11:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Bollywood, South filmmaker, film jhund, Copyright violation

Courtesy: Dainik Bhaskar