Hyundai

फ़ोटो: BGR India

हुंडई भारत में लांच करेगी छोटी इलेक्ट्रिक कार, भारत में 4044 करोड़ रुपये का किया निवेश

हुंडई वर्तमान में कोना ईवी जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है, लेकिन इसके साथ हो छोटी इलेक्ट्रिक कार को भविष्य में लाने पर भी काम चलेगा जिसके लिए कंपनी ने इसके लिए भारत में 4044 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी इस साल के अंत से कई प्रीमियम ईवी लाने वाली है जिसमें आयोनिक 5 पहली मॉडल हो सकती है और उसके बाद इसके आयोनिक 6 मॉडल को अगले साल के मध्य में लाया जा सकता है। 

शुक्र, 17 जून 2022 - 05:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hundai, Car, EV, Launch, India

Courtesy: News18