Dengu

फोटो: Latestly

बांग्लादेश में 2 लाख से अधिक लोग हुए डेंगू से संक्रमित, 1000 लोगों की मौत

पिछले नौ महीनों से डेंगू की मार झेल रहे बांग्लादेश में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। बांग्लादेश स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा अक्टूबर दो को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से कम से कम 1,017 लोगों की मौत हो चुकी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि डेंगू के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि इस साल 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं… read-more

मंगल, 03 अक्टूबर 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dengue, Outbreak, Death, Bangladesh

Courtesy: India.Com

bsf

फोटो: border security force

बंगाल में बीएसएफ जवानों पर बांग्लादेशी पशु तस्करों का हमला, बीएसएफ ने एक का किया सफाया

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर पशु तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोला। हमले के बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई है, जिसकी पहचान मुमताज हुसैन, उम्र 32 वर्ष के तौर पर हुई है। ये घटना कृष्णागंज के बिष्णुपुर सीमा की है। बता दें कि ये तस्कर अक्टूबर आठ की देर रात को भैंसों की तस्करी करने में जुटे हुए थे।

रवि, 09 अक्टूबर 2022 - 07:01 PM / by रितिका

Tags: Bangladesh, BSF, Cattle Smugglers, india bangladesh

Courtesy: TV 9 Hindi

Temple destroyed

फ़ोटो: Outlook india

बांग्लादेश: ब्रिटिश काल के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, आधा किलोमीटर दूर फेंका मूर्ति का सिर

पड़ोसी देश बांग्लादेश से एक बार फिर हिंदू संस्कृति के खिलाफ एक मामला सामने आया है जिसमें झेनैदाह जिले के दौतिया गांव में ब्रिटिश काल के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने देवी मां की मूर्ति के सिर को तोड़ दिया है और मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए है।अक्टूबर 7 की मध्यरात्रि करीब 4 बजे हुए इस तोड़फोड़ में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

रवि, 09 अक्टूबर 2022 - 10:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Bangladesh, hindu temple, destroyed, british rule

Courtesy: Indiatv

bangladesh blackout

फोटो: Today Online

बांग्लादेश के ढाका समेत अधिकतर इलाकों में गुल हुई बिजली

बांग्लादेश में अक्टूबर चार की दोपहर 2:05 बजे नेशनल पावर ग्रिड के फेल होने से पूरे देश में बिजली गुल हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रांसमिशन लाइन देश के पूर्वी हिस्से में जमुना नदी के जिलों में बाधित हुई है। इस कारण देश का 80% हिस्सा बिजली संकट से जूझ रहा है। इसमें ढाका, चटगांव, सिलहट, बरिसाल और मयमनसिंह डिवीजन में अंधेरा छा गया है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बुध, 05 अक्टूबर 2022 - 10:00 AM / by रितिका

Tags: Electricity, Blackout, Dhaka, Bangladesh

Courtesy: AajTak News

Sheikh Hasina

फ़ोटो: News18hindi

भारत से लौटने पर क्या बोली बांग्लादेश पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भारत के दौरे के बाद यात्रा को देश के लिए हितेशी बताया है। ढाका में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-"भारत ने गंभीरता दिखाई और मैं खाली हाथ नहीं लौटी हूं। मुझे लगता है कि कोविड महामारी के कारण तीन साल के लंबे अंतराल के बाद मेरी यात्रा ने बांग्लादेश-भारत संबंधों में एक नया क्षितिज खोल दिया है।" बता दें कि हसीना ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात की थी।

गुरु, 15 सितंबर 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bangladesh, Sheikh Hasina, India Tour, Prime Minister

Courtesy: Indiatv

Gautam adani and Sheikh Hasina

फ़ोटो: Hindustan times

बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को बिजली आपूर्ति करेगा अडानी पावर

भारत में उद्योग जगत के बड़े सूरमा अडानी समूह अब बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को बिजली आपूर्ति करेगा। दरअसल पड़ोसी पहले नीति के तहत बांग्लादेश को अहम मान्यता दी गई है इसलिए यह प्रोजेक्ट अडानी समूह के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं ये फैसला अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी की बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना संग हुई मुलाकात के बाद लिया गया है। बता दें कि अडानी पावर यह बिजली आपूर्ति ट्रांसमिशन लाइन के जरिए करेगा। 

बुध, 07 सितंबर 2022 - 04:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gautam Adani, Sheikh Hasina, electricity board, Bangladesh

Courtesy: Aajtak

Shekh Hasina

फोटो: Navbharat Times

तीन दिवसीय भारत दौरे पर आएंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर 5 से 8 तक बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारत दौरे पर रहेंगी। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'हमने उनका (हसीना का) कार्यक्रम लगभग तय कर लिया है और उनके तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पांच सितंबर को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। वर्ष 2019 के बाद यह हसीना का पहला भारत दौरा है।'

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Sheikh Hasina, visit india, Bangladesh

Courtesy: Latestly News

Abdul moman

फ़ोटो: Hindustan times

पैगंबर मोहम्मद पर बयान वाले मामले में भारत के साथ खड़ा हुआ बांग्लादेश

भारत में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान वाले मामले पर बांग्लादेश ने भारत के साथ होने की बात कही है। बांग्लादेशी विदेश मंत्री अब्दुल मोमन ने कहा की भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद भी हमने इसके खिलाफ विरोध करने वालों का साथ नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बंगलादेश और भारत दोनों को राजनीतिक स्थिरता की जरूरत है और यह तभी संभव है यदि भारत शेख हसीना की सरकार का समर्थन करता है।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 10:45 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Sheikh momin, Bangladesh, Mohammad Paigambar, NupurnSharma

Courtesy: Live hindustan

Shakib Al Hasan

फोटो: Cricket Times

एशिया कप और विश्व कप में शाकिब अल हसन संभालेंगे बांग्लादेश की कमान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और विश्व कप के लिए शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का नेतृत्व भी उन्हीं के ऊपर होगा। हाल के दिनों में शाकिब और बोर्ड के बीच काफी तनातनी भी रही है। ये तनातनी बैटिंग कंपनी के साथ विज्ञापन करार को लेकर थी। वहीं बांग्लादेश बोर्ड के शाकिब को कप्तान बनाने के ऐलान के साथ ही यह विवाद खत्म हो गया है।

रवि, 14 अगस्त 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Bangladesh captain, Bangladesh Cricket, Bangladesh

Courtesy: ndtv

Bangladeshi student

फ़ोटो: Aajtak

फर्जी दस्तावेजों के जरिए देवबंद में पढ़ाई कर रहा था बांग्लादेशी छात्र, एटीएस ने किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में चलने वाले देवबंद दारुल उलूम से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने एक बांग्लादेशी छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र पर आरोप है कि वो फर्जी दस्तावेजों के जरिये देवबंद में पढ़ाई कर रहा था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए ही 2015 से देवबंद में रह रहा था। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम तल्हा बताया जा रहा है, जिसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, करेंसी व फर्जी दस्तावेज मिले हैं।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 05:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: ATS, uttarpradesh, devband, Bangladesh

Courtesy: Aajtak News