The Tomb Of Sand

फ़ोटो: The Economic Times

गीतांजलि श्री के उपन्यास 'Tomb Of Sand' को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से किया गया सम्मानित

लेखिका गीतांजलि श्री के हिंदी उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से नवाजा गया है। यह उपन्यास इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाला किसी भारतीय भाषा का पहला उपन्यास है। लंदन में बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह में गीतांजलि श्री ने कहा कि वह इस पल के लिए तैयार नहीं थीं और पुरस्कार पाकर पूरी तरह से अभिभूत हैं। ‘रेत समाधि’ उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की कहानी बयां करता है।

शुक्र, 27 मई 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Booker Award, Gitanjali Shri, Tomb of Sand, Novel

Courtesy: Navbharat Times