Amit shah

फ़ोटो: DNA India

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा नैनो यूरिया से जल, थल, वायु प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नैनो यूरिया संयंत्र के इस्तेमाल से हमारी जल, थल वायु प्रदूषण नहीं होगा, हमारे किसान स्वस्थ रहेंगे और परिवहन की कोई आवश्यकता नहीं होगी।" उन्होंने आगे कहा कि भारत विदेशों से जो यूरिया मंगाता है इसमें यूरिया का 50 किलो का एक बैग 3,500 रुपये का पड़ता है, लेकिन देश में, किसान को वही यूरिया का बैग सिर्फ 300 रुपये का दिया जाता है। यानी यूरिया के एक बैग पर हमारी सरकार 3,200 रुपये का भार वहन करती है।”

शनि, 28 मई 2022 - 07:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Home Minister, India, Urea, Nano

Courtesy: News18