Black hole

फ़ोटो: The Indian Express

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (ANU) के वैज्ञानिकों ने सूर्य से 3 अरब गुना द्रव्यमान का खोजा ब्लैकहोल

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (ANU) के वैज्ञानिकों ने नौ अरब सालों से सबसे तेजी से बढ़ते ब्लैक होल की खोज की है। यह इतना शक्तिशाली है कि हर सेकंड पृथ्वी के बराबर बढ़ रहा है। इसका द्रव्यमान भी सूर्य से 3 अरब गुना ज्यादा है। यह रिसर्च arXiv जर्नल में प्रकाशित हुई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक एक खास प्रकार के तारों की खोज के दौरान यह ब्लैक होल पाया गया।

शुक्र, 17 जून 2022 - 04:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Black Hole, ANU, Earth, Sun, Mass

Courtesy: News18