Gold

फ़ोटो: Buisness Today

भारत सोना रीसाइकिल करने के मामले में चौथे स्‍थान पर, 2021 में 75 टन सोना रिसाइकिल

भारत ने वर्ष 2021 में कुल 75 टन सोना रिसाइकिल किया है। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारत सोना रीसाइकिल करने के मामले में चौथे स्‍थान पर आ गया है। 2013 में जहां भारत की रिफाइनिंग और रिसाइकल की क्षमता केवल 300 टन की थी, वहीं यह 2021 में 5 गुना बढ़कर 1,500 टन पर पहुंच गई। सरकार की ओर से नियम कड़क किए जाने के बाद सोने की रिफाइनिंग ज्यादा बेहतर तरीके से हो रही है। 

गुरु, 23 जून 2022 - 05:28 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, gold, Refine, Recycle

Courtesy: Amar ujala