Typhoid

फोटो: Jagran Images

टाइफाइड का इलाज अब होगा मुश्किल, बैक्टीरिया हुए मजबूत

टाइफाइड के बुखार का इलाज के संबंध में एक नई जानकारी सामने आई है। द लैंसेट माइक्रोब पत्रिका में छपे अध्ययन के मुताबिक टाइफाइड बुखार पैदा करने वाले बैक्टीरिया पर एंटीबैक्टीरियल दवाइयों का असर नही हो रहा है। बैक्टीरिया दवाई के प्रति प्रतिरोधी बन गए है। हर वर्ष इस बीमारी से 1.1 करोड़ लोगों को संक्रमण होता है। टाइफाइड के बुखार से 100,000 से अधिक लोगों की हर वर्ष जान जान रही है।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:55 PM / by रितिका

Tags: Typhoid, fever, Bacteria

Courtesy: News 18 Hindi