Zomato

फ़ोटो: Entracker

ब्लिंकिट को खरीदने के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर  7.90% टूटकर 60.65 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को जोमैटो के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। ब्लिंकिट को खरीदने के ऐलान के बाद जोमैटो का शेयर 14% से ज्यादा टूट चुका है।  कंपनी के ऑल-स्टॉक डील में 4,447 करोड़ रुपये (568.16 मिलियन डॉलर) में ब्लिंकिट को खरीदा है।

मंगल, 28 जून 2022 - 07:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Blinkit, ZOMATO, Deal, Share, down, Fall

Courtesy: Jagran