Itching

फ़ोटो: Jansatta

पानी कम पीने के कारण हो सकती है खुजली की समस्या, त्वचा होने लगती है ड्राई

पानी पीना शरीर के लिए बहुत जरूरी है। हमारे शरीर में 60 फीसदी केवल जल की मात्रा होती है। खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से मुख्य कारण पानी की कमी माना जाता है, आपके शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा ड्राई होने लगती है, जिसके कारण त्वचा बहुत ही खींची खींची रहती है और उस में खुजली होती है। पानी की कमी के कारण होठों पर भी डेड स्किन जमने लगती है और होंठ फट जाते हैं।

मंगल, 28 जून 2022 - 08:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: water, Dead Skin, Dry Skin, Lips

Courtesy: News18