Vande Bharat

फोटो: Navbharat Times

मानसून अलर्ट: भारी बारिश के कारण वंदे भारत, शताब्दी समेत अन्य ट्रेनें आज रद्द

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश के कारण आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली करीब 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। तीन शताब्दी ट्रेनें, दो कालका-नई दिल्ली और एक चंडीगढ़-नई दिल्ली के साथ-साथ वंदे भारत ट्रेनें भी आज रद्द कर दी गईं। भारी बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 

मंगल, 11 जुलाई 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Trains Cancelled, Vande Bharat, Shatabdi, Cancel, heavy rains

Courtesy: India TV

Bill

फ़ोटो: India Today

ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज, जाने पूरा मामला

ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा रहा है। मामला दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का है जहाँ एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उस चाय का बिल शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। रेलवे ने कहा कि कोई यात्री राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाते वक्त मील बुक नहीं करता तो सफर के दौरान चाय-कॉफी या भोजन मंगवाने पर 50 रुपये बतौर सर्विस चार्ज चुकाने पड़ते हैं।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: train, railway, Rajdhani, Shatabdi, bill, Service Tax

Courtesy: Amar ujala