फोटो: wikipedia
इस ट्रेन में यात्रियों को मिलता है शुद्ध शाकाहारी भोजन, नहीं होगी परेशानी
भारतीय रेलवे की एक ऐसी ट्रेनों है जिसमे यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन दिया जाता है। जबकि अन्य ट्रेन में यात्रियों को वेज और नॉन वेज खाने के बीच चुनाव करने की सुविधा दी जाती है। ये ट्रेन है वंदे भारत ट्रेन है जो दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा तक जाती है। इस ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा जाता है। ट्रेन का स्टाफ या यात्री घर बनाकर भी नॉन वेज का सेवन इस ट्रेन में नहीं कर सकते है।
Tags: Vande Bharat, vande bharat train, Vande Bharat Express
Courtesy: Zee News
फोटो: Wikipedia
वंदे भारत के गायों से टकराने के मामले पर आया मंत्री का बयान
गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशियों के टकराने के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है। उन्होंने कहा कि सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार दो दिन इस तरह के हादसों का शिकार हुई है। हादसे में ट्रेन का फ्रंट हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था।
Tags: train, Vande Bharat, Ashwini Vaishnav, vande bharat train
Courtesy: AajTak News
फोटो: Navbharat Times
पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे वंदे भारत की नई ट्रेन को हरी झंडी
भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के नए संस्करण को शुरू करने जा रही है। वंदे भारत की ये तीसरी सेवा होगी, जिसका परिक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अगस्त 12 को चेन्नई में किया जाएगा। इसे चेन्नई से इंटिग्रल कोच फैक्ट्री से रवाना किया जाएगा। संभावना है कि ये ट्रेन नवंबर से दक्षिण भारत में विशेष मार्ग पर चलाई जाए। ट्रेन का परिक्षण 100-180 किमी प्रति घंटा से किया जाएगा।
Tags: Indian Railways, Vande Bharat, vande bharat train, PM Narendra Modi
Courtesy: Zee News
फोटो: Karnataka Tourism
नई दिल्ली से देहरादून के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन, विस्टाडोम कोच में कर सकेंगे सफर
भारतीय रेल देहरादून से वंदे भारत ट्रेन चलाने का विचार कर रही है, जिसमें विस्टाडोम कोच लगाए जाएंगे। नई दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी विस्टाडोम कोच लगाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल से रिपोर्ट मांगी गई है। अब परिचालन विभाग विवरण तैयार कर रहा है। दरअसल विस्टाडोम कोच आधुनिक कोच होते हैं जहां यात्री आकाश व दोनों ओर आसानी से बाहर का नजारा देख सकते हैं। इसका किराया एसी कोच से अधिक होगा।
Tags: train, IRCTC, Indian Railways, Vande Bharat
Courtesy: ABP Live
फोटो: Live mint
शुरू हुआ वैष्णो देवी यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस का जुलाई 21 से संचालान दोबारा शुरू किया जाएगा। इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण सभी यात्री ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। इसके अलावा जबलपुर हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल की सेवा भी दोबारा से शुरु की गई है। रेलवे इसके अलावा अन्य ट्रेनों को बहाल करने पर भी विचार कर रहा है। इन दोनों ट्रेनों की सेवाएं शुरु होने से हजारों यात्रियों को आराम मिलेगा।
Tags: Vande Bharat Express, Vande Bharat, Indian Railways, vaishnodevi
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: The Statesman
मिशन 'वंदे भारत' के तहत सिंगापुर से स्वदेश लौटे 87 हज़ार से अधिक लोग
सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के बयान के अनुसार मिशन 'वंदे मातरम' के तहत 87 हज़ार से अधिक लोग सिंगापुर से स्वदेश लौटे हैं। चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार हर दिन औसतन 180 भारतीय वापस स्वदेश लौट रहे हैं, वहीं 25 लोग रोजाना वापस सिंगापुर आ रहे हैं। 'वंदे भारत' अभियान की शुरुआत भारतीय सरकार ने दुनियाभर से भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए की है।
Tags: SINGAPORE, Vande Bharat, Vande Bharat Mission, vande bharat evacuation
Courtesy: Live Hindustan
फोटोः DNA India
भारतीय रेलवे ने 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का टेंडर निरस्त किया, चीनी कंपनी थी दावेदार
भारतीय रेलवे द्वारा 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने टेंडर निरस्त करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। रेलवे ने शुक्रवार को बताया की पिछले महीने जब टेंडर खोला गया तो एक चीनी कंपनी एकमात्र विदेशी दावेदार के रूप में उभर कर आयी। हालांकि रेलवे ने कहा है की मेक इन इंडिया को प्राथमिकता देते हुए एक हफ्ते के भीतर संशोधित सार्वजनिक खरीद के तहत नया टेंडर जारी किया जायेगा।
Tags: Vande Bharat, IndianRailways, make in india
Courtesy: JAGRAN