Fleet

फोटो: CNN

अमेरिका के सातवें बेड़े ने दक्षिण चीन सागर में दिया दस्तक, चीन ने किया विरोध

अमेरिका के सातवें बेड़े ने दक्षिण चीन सागर में दस्‍तक दिया है। चीन ने अमेरिकी नौसेना की गतिविधि का विरोध किया है। इस पर अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने भी असामान्य तरीके से जवाब देते हुए चीन पर गैर कानूनी तरीके से पड़ोसी देशों की कीमत पर समुद्री अधिकार प्राप्त करने की कोशिश का आरोप लगाया है। अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने अपने बयान में कहा है कि मिशन के बारे में पीएलए का बयान गलत है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 08:22 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, Navy, Chine, South China, sea

Courtesy: News18