HaHa Emoji

फोटो: Dhaka Tribune

'हाहा' इमोजी पर बांग्लादेश में जारी हुआ फतवा

बांग्लादेश में लोकप्रिय मौलाना अहमदुल्लाह ने फेसबुक पर 'हाहा' इमोजी के इस्तेमाल को लेकर फतवा जारी कर दिया है और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है। सोशल मीडिया पर जारी एक विडियो में फतवा जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कोई किसी का उपहास उड़ाने की मंशा से 'हाहा' इमोजी का इस्तेमाल करता है तो यह इस्लाम मे हराम है। बता दें, अहमदुल्लाह के सोशल मीडिया पर 30 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं।

गुरु, 24 जून 2021 - 03:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bangladesh, Fatwa, Islam, Emojis

Courtesy: News18