SIA

फोटो: Aajtak

एसआईए ने मारा पूर्व आतंकी सहयोगी मोहम्मद इकबाल पर छापा

पूर्व आतंकी सहयोगी मोहम्मद इकबाल के आवास पर आज विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने छापा मारा। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद रोधी शाखा ने तड़के सुंजवान के पीर बाग इलाके में मोहम्मद इकबाल के घर की तलाशी ली। जांच के लिए एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से रियासी जिले की माहौर तहसील के खोर गांव का रहने वाला इकबाल एक पूर्व आतंकवादी सहयोगी था। 

मंगल, 26 सितंबर 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, SIA, Raids, terror associate, Mohammad Iqbal

Courtesy: Prabha Sakshi

Arrest

फोटो: India TV News

नार्को-टेरर फंडिंग मामला: जम्मू एसआईए ने बारामूला में किया आईएसआई समर्थित कार्टेल को गिरफ्तार

राज्य जांच एजेंसी (एसआईए), जम्मू ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सीमावर्ती शहर उरी से पाकिस्तान समर्थित नशीले पदार्थों की तस्करी मॉड्यूल में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी, मोहम्मद शरीफ चेची, नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी में शामिल एक आतंक-वित्तपोषण सिंडिकेट का हिस्सा था। एसआईए के अनुसार, एक सुव्यवस्थित ड्रग सिंडिकेट है जिसमें मोहम्मद शरीफ चेची भी शामिल है।

रवि, 10 सितंबर 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, narco terror funding case, SIA, Arrests, cartel

Courtesy: Live Hindustan