Aircraft

फोटो: India TV News

HAL के हिंदुस्तान-228 विमान को DGCA से मिली की मंजूरी मॉडिफिकेशन

एचएएल ने आज घोषणा करते हुए कहा कि, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के विमान 'हिंदुस्तान 228-201 एलडब्ल्यू' के एक नए संस्करण को मंजूरी दे दी है। एचएएल ने विमान में कई संशोधन किए। संशोधन के साथ, विमान उप 5,700 किलोग्राम विमान श्रेणी में आ जाएगा। बेंगलुरु मुख्यालय वाले एचएएल ने एक बयान में कहा, इस संस्करण में 19-यात्री क्षमता के साथ 5,695 किलोग्राम का अधिकतम टेक-ऑफ वजन है।

सोम, 27 फ़रवरी 2023 - 03:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: hals, hindustan 228 aircraft, modification, approval, DGCA

Courtesy: Amar Ujala News