Delhi Metro

फोटो: Satlok Express

अब WhatsApp से टिकट बुक कर पाएंगे दिल्ली मेट्रो के यात्री

दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने अब मेट्रो यात्रियों को व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा दी है। अब आप WhatsApp के जरिए भी दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग की यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध होगी। इन लाइनों पर यात्रा करने वाले यात्री डीएमआरसी के व्हाट्सएप नंबर से टिकट बुक करा सकते हैं।

शुक्र, 02 जून 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Metro, airport line, book tickets, व्हाट्सएप

Courtesy: India TV

Delhi Metro

फोटो: India TV News

अप्रैल 30 को मेंटेनेंस के लिए एयरपोर्ट लाइन पर की जाएगी मेट्रो सेवाओं में कटौती: नई दिल्ली

अप्रैल 30 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक हिस्से में ट्रैक के निर्धारित रखरखाव के कारण सुबह दो घंटे के लिए सेवाएं कम रहेंगी। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी सेक्शन में 30 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक रखरखाव का काम होगा। धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी सेक्शन पर रखरखाव के काम के दौरान धौला कुआं और एयरपोर्ट (टी-3) मेट्रो स्टेशनों के बीच… read-more

शनि, 29 अप्रैल 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: New Delhi, metro services, curtailed, airport line, maintenance

Courtesy: Jagran News

Delhi Metro

फोटो: Latestly

होली के दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर आंशिक रूप से बंद रहेंगी मेट्रो सेवाएं

होली के मौके पर मार्च 8 को दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग प्रभावित रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि, मेट्रो सेवा आंशिक रूप से उपलब्ध होगी। होली के दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। DMRC के मुताबिक, रैपिड मेट्रो या एयरपोर्ट क्सप्रेस लाइन सहित मेट्रो की सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी… read-more

मंगल, 07 मार्च 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi metro timings, holi, airport line, close

Courtesy: Prabhat Khabar