Ktm

फ़ोटो: HT Auto

केटीएम इंडिया ने भारत में लांच की अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक RC390

केटीएम इंडिया ने मई 24 को भारत में 2022 RC390 को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले साल ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। दूसरी जनरेशन की KTM RC390 की कीमत 3,13,922 है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत लगभग 35,000 रुपए ज्यादा है। इसमें 373 cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड BSVI कंप्लेंट लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ DOHC सेटअप दिया गया है।

मंगल, 24 मई 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: KTM, RC390, Launch, Bike

Courtesy: Amar ujala

Ktm 1290 rr

फ़ोटो: Pinterest

केटीएम की सुपरबाइक 1290 सुपर ड्यूक आरआर के तैयार होंगे केवल 500 यूनिट्स

सुपरबाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी बाइक 1290 सुपर ड्यूक आरआर को बाजार में उतार दिया है। साथ ही कम्पनी ने यह फैसला भी लिया है कि वो इस बाइक के सिर्फ 500 यूनिट्स ही बाज़ार में बेचेगी। वहीं, बात करें खासियत की तो 1301 सीसी के वी-ट्विन इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में 180 बीएचपी की पावर है और यह 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में यह सक्षम है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 10:25 AM / by आकाश तिवारी

Tags: KTM, KTM Launch, 1290 duke

Courtesy: Punjab kesari