
फ़ोटो: HT Auto
केटीएम इंडिया ने भारत में लांच की अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक RC390
केटीएम इंडिया ने मई 24 को भारत में 2022 RC390 को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले साल ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। दूसरी जनरेशन की KTM RC390 की कीमत 3,13,922 है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत लगभग 35,000 रुपए ज्यादा है। इसमें 373 cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड BSVI कंप्लेंट लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ DOHC सेटअप दिया गया है।