Monu Manesar

फोटो: Lokmat News

नूंह हिंसा मामले में गौ रक्षक मोनू मानेसर को मिली जमानत

हरियाणा की एक अदालत ने नूंह हिंसा मामले में गोरक्षक मोनू मानेसर को जमानत दे दी। मानेसर के वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि उनके मुवक्किल को जमानत मिल गई है और उन्होंने एक लाख रुपये का जमानती बांड भरा है। उन्होंने बताया कि नूंह के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमित कुमार वर्मा की अदालत ने जमानत दी है। जमानत के बावजूद, मानेसर गुरुग्राम के पटौदी में एक अन्य मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में है। 

मंगल, 17 अक्टूबर 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, Haryana Court, grants bail, monu manesar

Courtesy: Dainik Bhaskar

Maman Khan

फोटो: ETV Bharat

नूंह हिंसा: कांग्रेस विधायक मम्मन खान को मिली अंतरिम जमानत

हरियाणा की एक अदालत ने अक्टूबर 3 को कांग्रेस विधायक मम्मन खान को अंतरिम जमानत दे दी, जिन्हें 31 जुलाई की नूंह हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक वह 18 अक्टूबर तक जमानत पर बाहर रहेंगे। इससे पहले 30 सितंबर को कांग्रेस नेता को नूंह की एक अदालत ने दो मामलों में जमानत दे दी थी। खान को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

बुध, 04 अक्टूबर 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, congress mla mamman khan, interim bail, Haryana Court

Courtesy: ABP Live

Mamman Khan

फोटो: Desh Bandhu

नूंह हिंसा: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांग्रेस नेता मम्मन खान

हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में हरियाणा की एक अदालत ने आज कांग्रेस नेता विधायक मम्मन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले 17 सितंबर को अदालत ने खान की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी थी। अधिकारियों ने कहा कि नगीना पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के सिलसिले में उनकी रिमांड बढ़ा दी गई थी।

मंगल, 19 सितंबर 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, congress leader mamman khan, 14 day judicial custody

Courtesy: NDTV Hindi

Mamman Khan

फोटो: ETV Bharat

नूंह हिंसा मामले में 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए कांग्रेस विधायक मम्मन खान

नूंह जिला अदालत ने इस साल जुलाई में शोभा यात्रा पर हमले के सिलसिले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान को दो दिन की अतिरिक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने नूंह हिंसा के संबंध में खान के खिलाफ तीन और प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि कांग्रेस विधायक से एफआईआर संख्या 137, 148 और 150 के संबंध में पूछताछ की जानी है।

रवि, 17 सितंबर 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mamman Khan, nuh violence, Police Remand

Courtesy: Navbharat Times

Nuh Violence

फोटो: India TV News

नूंह हिंसा: हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

हरियाणा पुलिस ने अगस्त महीने में नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान को गिरफ्तार किया है। खान मेवात के फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक, खान ने नूंह में हुई हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट किया था। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, नूंह पुलिस खान की हिरासत मांग सकती है।

शुक्र, 15 सितंबर 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, Haryana Congress, mla mamman khan, arrested, Court

Courtesy: ABP Live

Bittu Bajrangi

फोटो: India TV News

हरियाणा की एक अदालत से मिली नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को जमानत

हरियाणा की एक अदालत ने अगस्त 30 को गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को जमानत दे दी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में नूंह में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 17 अगस्त को नूंह अदालत में पेश किए जाने के बाद बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 186, 323, 332 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

गुरु, 31 अगस्त 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, bittu bajrangi, cow vigilante, gets bail, Haryana Court

Courtesy: Aajtak News

Haryana

फोटो: Lokmat News

हरियाणा सरकार ने वीएचपी को नहीं दी नूंह जिले में 'जल अभिषेक यात्रा' निकालने की अनुमति

हरियाणा सरकार ने वीएचपी को नूंह जिले में 'जल अभिषेक यात्रा' निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हरियाणा प्रशासन ने नूंह में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए 'जल अभिषेक यात्रा' निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि भक्त पास के मंदिरों में अनुष्ठान कर सकते हैं।"

रवि, 27 अगस्त 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, haryana administration, denied permission, jal abhishek yatra

Courtesy: Jansatta News

Shobha Yatra

फोटो: Latestly

नूंह में शोभा यात्रा के मद्देनज़र लागू हुई धारा 144 लागू

हरियाणा सरकार ने नूंह में शोभा यात्रा के मद्देनज़र एहतियात के तौर पर 28 अगस्त तक आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी, जिसके तहत किसी क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि धारा 144 26-28 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को लाइसेंसी आग्नेयास्त्र, लाठी, कुल्हाड़ी आदि हथियार ले जाने की अनुमति… read-more

रवि, 27 अगस्त 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: haryana goverment, imposes section 144, nuh violence, suspension of internet, Shobha Yatra

Courtesy: Navbharat Times

Nuh

फोटो: Dainik Bhasker

विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के आह्वान के बीच हरियाणा के नूंह में निलंबित हुई इंटरनेट, एसएमएस सेवाएं

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा 28 अगस्त को बृज मंडल जल अभिषेक यात्रा आयोजित करने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने अगस्त 25 को हरियाणा के नूंह में 25 अगस्त (शाम) से 29 अगस्त तक इंटरनेट और थोक एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया। आंदोलन और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति के नुकसान को देखते हुए इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। 

शनि, 26 अगस्त 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Haryana, nuh violence, Internet, bulk sms services suspended, Vishwa Hindu Parishad, brij mandal jal abhishek yatra

Courtesy: India TV News

Nuh violence.

फोटो: One India

नूंह में 25000 रुपये का इनामी अपराधी पकड़ा गया, 24 घंटे में दूसरी गिरफ्तारी: हरियाणा

हरियाणा पुलिस द्वारा नूंह हिंसा के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के कुछ घंटों बाद, सुरक्षाकर्मियों ने अगस्त 22 को एक वांछित अपराधी को पकड़ लिया। क्राइम ब्रांच नूंह प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने वसीम उर्फ ​​बोलर को अडबर मोड़ हथीन रोड, नूंह से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नूंह के ताओरू के सीकरपुर गांव का रहने वाला है और उसपर 25,000 रुपये का इनाम था। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया। 

बुध, 23 अगस्त 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Haryana, nuh violence, criminal, rs 25000 reward, arrest

Courtesy: India TV News