Yasin Malik

फोटो: ETV Bharat Images

कल यासीन मलिक को आभासी तौर पर पेश करने की NIA एजेंसी की याचिका पर सुनवाई करेगा HC

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि वो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर याचिका पर 4 अगस्त को सुनवाई करेगा। याचिका में अनुमति मांगी गई है कि, सुरक्षा कारणों से जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाये। एनआईए ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मांग की है कि, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक की भौतिक उपस्थिति का निर्देश देने वाले अदालत के पहले के आदेश में संशोधन किया जाये।

गुरु, 03 अगस्त 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dehli High Court, anti terror agencys petition, yasin maliks, appearance

Courtesy: The Print