NIA

फोटो: India TV News

एनआईए ने किया श्रीलंकाई मानव तस्करी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीलंकाई मानव तस्करी मामले में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए की एस्कॉन्डर ट्रैकिंग टीम (एटीटी) ने मोहम्मद इमरान खान उर्फ ​​हाजा नजरबीडेन को तमिलनाडु के थेनी जिले में उसके अज्ञात स्थान से पकड़ा। खान, जो इस मामले में एक प्रमुख व्यक्ति है, जून 2021 से फरार था। बेंगलुरु के एटीटी ने पिछले कई महीनों से नियमित रूप से उसकी गतिविधियों… read-more

सोम, 23 अक्टूबर 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: NIA, apprehends, absconder, sri lankan human trafficking case

Courtesy: NDTV Hindi

Sabir

फोटो: Arya Chetna News

शाइस्ता-गुड्डू के बाद अब भगोड़ा घोषित हुआ अतीक का गुर्गा साबिर

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बाद अब पुलिस ने अतीक के गुर्गे साबिर को भी धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी साबिर पर पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। साबिर ने उमेश पाल हत्याकांड में राईफल से सड़क पर गोली चलाई थी। साबिर की गोली से उमेश पाल के एक गनर की मौत हुई थी। 

रवि, 13 अगस्त 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, atiq ahmed loyal sabir, declared, absconder

Courtesy: India TV