Rajnath Singh

फोटो: Getty Images

कल अरुणाचल की नेचिफू सुरंग, अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (12 सितंबर) को 2941 करोड़ रुपये की लागत से बनी 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कल अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड पर 500 मीटर लंबी नेचिफू सुरंग का भी उद्घाटन किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा, "यह सुरंग, निर्माणाधीन सेला सुरंग के साथ, रणनीतिक तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों और प्राचीन तवांग आने वाले पर्यटकों दोनों के लिए… read-more

सोम, 11 सितंबर 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajnath Singh, Launch, Arunachal Pradesh, nechiphu tunnel

Courtesy: NPG News

Nechiphu Tunnel

फोटो: Edristi

अरुणाचल प्रदेश में उद्घाटन के लिए तैयार है बीआरओ द्वारा निर्मित नेचिफू सुरंग

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर बनी नेचिफू सुरंग उद्घाटन के लिए तैयार है। यह सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में बालीपारा-चारद्वार-तवांग (बीसीटी) रोड पर 5,700 फीट की ऊंचाई पर 500 मीटर लंबी एक अद्वितीय 'डी-आकार, सिंगल ट्यूब डबल लेन सुरंग' है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 अक्टूबर, 2020 को सुरंग की आधारशिला रखी थी। सुरंग में… read-more

शनि, 09 सितंबर 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nechiphu tunnel, Arunachal Pradesh, ready for inauguration

Courtesy: India TV News