Tata Steel

फोटो: India TV

टाटा स्टील बोर्ड ने दी छह सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी

टाटा स्टील अपनी छह सहायक कंपनियों में खुद का विलय करेगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने सितंबर 22 को मंजूरी दी। टाटा स्टील द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने टाटा स्टील में और उसके साथ छह सहायक कंपनियों के प्रस्तावित समामेलन के लिए योजनाओं पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दी।" बयान में कहा गया है, "टाटा स्टील बोर्ड ने कंपनी में रणनीतिक व्यवसायों के… read-more

शुक्र, 23 सितंबर 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tata Steel, Merger, six subsidiaries, Board, Approved

Courtesy: Amar Ujala News

Dharmendra Pradhan

फोटो: Latestly

NEET, JEE को CUET में मर्ज करने की कोई योजना नहीं: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों को संबोधित करते हुए एलान किया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के साथ एकीकृत करने की तत्काल कोई योजना नहीं है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी घोषणा की है कि कम से कम अगले दो वर्षों तक ऐसी कोई संयुक्त परीक्षा नहीं दी जाएगी। हालांकि, मंत्री ने कहा कि प्रशासन परीक्षणों… read-more

गुरु, 08 सितंबर 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Neet jee cuet, Merger, Education Minister, Dharmendra Pradhan

Courtesy: Editorji

Bhavish Agarwal

फोटो: India.com

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने किया विलय रिपोर्ट का खंडन

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने जुलाई 29 को ओला और उबर संभावित विलय पर विचार करने वाली रिपोर्ट का खंडन किया। अग्रवाल ने बताया, ये ख़बरें पूरी तरह बकवास हैं। वे कभी विलय नहीं करेंगे। वहीं, उबर ने भी इस मामले पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए विलय की ख़बरों को पूरी तरह से गलत बताया है। रायटर की एक खबर के मुताबिक, कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज इंक एक संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं। 

शनि, 30 जुलाई 2022 - 10:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bhavish Aggarwal, Ola, Merger, Uber

Courtesy: India.Com