Mumbai Railway Protection Force Rescued 47 People At Railway Stations

फोटो: Times Now News

रेलवे सुरक्षा बल ने साल 2021 में रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर बचाई 47 लोगों की जान: मुंबई

रेलवे सुरक्षा बल ने साल 2021 में शुरू किए गए 'मिशन जीवन रक्षक' के तहत रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर 47 लोगों की जान बचाई। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि, आरपीएफ ने उन यात्रियों में से अधिकांश की जान बचाई, जो तेज रफ्तार ट्रेनों से चढ़ने और उतरने के दौरान लापरवाही करते थे। ऐसी सभी घटनाएं मुंबई उपनगरीय/गैर-उपनगरीय नेटवर्क के तहत हुईं। अधिकारी ने कहा, आरपीएफ के जवानों ने लोगों को खुदकुशी करने से भी रोका। 

मंगल, 11 जनवरी 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: railway protection force, Mumbai, rescued

Courtesy: Jagran News