
फोटो: Zee News
अभिनेता रसिक दवे का हुआ निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित
टीवी के चर्चित अभिनेता रसिक दवे का निधन हो गया है। किडनी की बीमारी से पीड़ित एक्टर ने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जुलाई 29 को किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। बीते दो सालों से उनका किडनी डायलसिस चल रहा था। रसिक को टीवी सीरियल महाभारत में नंद के रोल से खास पहचान मिली थी। उनके करियर की शुरुआत गुजराती सिनेमा से हुई थी