
फोटो: Jagran News
अगले तीन महीनों में लद्दाख में बनेगा भारत की पहली "नाईट स्काई सेंचुरी": मंत्री
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत की पहली "नाईट स्काई सेंचुरी" अगले तीन महीनों के भीतर लद्दाख में स्थापित की जाएगी। सिंह ने कहा कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हनले में चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के हिस्से के रूप में स्थित होगा और ऑप्टिकल, इंफ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा। केंद्रीय मंत्री ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।