
फोटो: NewsClick
आईआईएमसी ने पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए तारीख बढ़ाई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स 2022 करने के इच्छुक उम्मीदवार जुलाई चार तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईएमसी ने आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि जून 18 रखी गई थी। इस वर्ष पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। आईआईएमसी ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा सीयूईटी के लिए तारीख में हुए बदलाव के बाद तिथि बढ़ाई है।