
फोटो: India TV
अकासा एयर ने शुरू की कमर्शियल फ्लाइट सर्विस
आकासा एयर का एयरलाइन सर्विस का सफर अगस्त सात से शुरू हो गया है। अकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद तक उड़ान भरकर गई है। अकासा को उड़ान के लिए विमानन नियामक डीजीसीए से जुलाई सात को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था। आने वाले समय में अकासा एयर बेंगलुरु से कोचि, बेंगलुरु से मुंबई और चेन्नई से मुंबई तक फ्लाइट सर्विस की शुरुआत करेगी। बता दें कि अकासा एयर के बड़े हिस्सेदार राकेश झुनझुनवाला है।