
फोटो: Live Law
बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने केंद्र से माँगा जवाब
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच डीजीसीआइ ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2-18 साल की उम्र के बच्चों पर फेज 2-3 के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी थी। जिसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें कहा गया कि कानूनी तौर पर जिस व्यक्ति पर ट्रायल हो रहा हो, उसकी मंजूरी आवश्यक है, लेकिन बच्चों के नाबालिग होने के कारण उनकी सहमति मायने नहीं रखती। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है।