
फोटो: My Smart Price
बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए की नए प्लांस की घोषणा
काफी लम्बे समय से घाटे में चल रहे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तीन नए प्लांस की घोषणा की है। इन तीन ब्रॉडबैंड प्लांस में 299 रूपये, 399 रूपये और 555 रूपये के विकल्प को शामिल किया गया है। यह प्लान मार्च 1 से लागू किया जाएगा, जिसमे 10 mbps की स्पीड मिल पायेगी। इन प्लान्स में आपको क्रमश: 100GB, 200GB और 500GB FUP लिमिट प्राप्त होती है। तीनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के साथ हैं।