
फ़ोटो: Aajtak
बिहार के रिटायर्ड इंजीनियर के घर मिली करोड़ो की संपत्ति, छापेमारी के दौरान मिले 22 बैंक खाते
बिहार में सिवान के मालवीय नगर इलाके स्थित एक रिटायर्ड इंजीनियर धनंजय मणि तिवारी के आवास पर डीएसपी कन्हैयालाल के नेतृत्व में विजिलेंस की छापामारी में करोड़ो की संपत्ति बरामद हुई है जिसमे 2.5 करोड़ की जमीन के कागजात, 22 बैंक खाते, 10 लाख के जेवरात, तकरीबन 5 लाख कैश, एसयूवी गाड़ी, बरामद की गयी। बता दें, धनंजय मणि तिवारी बिहार सरकार में इंजीनियर की नौकरी करते थे जो पिछले साल सितंबर में रिटायर हुए थे। आय से अधिक मामले के चलते यह छापेमारी की गई थी।