
फोटो: Business Standard
भारतीय नौसेना ने डिजाइन किया 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम'
देश में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन संकट को देखते हुए भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान के डाइविंग स्कूल ने एक नया 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ओआरएस) डिजाइन किया है। ओआरएस को इस तरह से बनाया गया है कि वो ऑक्सीजन सिलेंडरों के जीवनकाल को दो से चार बार तक बढ़ाने में सहायक होगा। एससीटीआईएमएसटी द्वारा ओआरएस को मई 18, 2021 को प्रारंभिक मूल्यांकन प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया था। फिलहाल इसपर ट्रायल चल रहा है।