
फोटोः India TV News
द कपिल शर्मा शो पर दर्ज हुई एफआईआर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी कोर्ट में एक वकील ने कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस शो के एक एपिसोड में कोर्टरूम के एक सीन में अभिनेताओं को शराब पीते दिखाया गया था जिसे एफआईआर में कोर्ट की तौहीन का आरोप लगा है। साथ ही शो पर महिलाओं पर भद्दे कॉमेंट्स करने का भी आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने द कपिल शर्मा शो को बेढंगा और बेहूदा बताया है।